हाल ही में अपने डेली, मंथली और वार्षिक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी के कुछ ही हफ्तों बाद, रिलायंस जियो ने अपने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में फिर से बदलाव किया है. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव यूजर्स की फीडबैक के बाद किया गया है.
जहां तक रिचार्ज की कीमत और डेली डाटा की बात है, वहां कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन नए बदलाव के तहत अब यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी, जो कि पहले 28 दिन हुआ करती थी. दूसरे शब्दों में, अब यूजर्स को 349 रुपये में 30 दिनों के लिए रोज 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलेंगे.
गौर करने वाली बात ये है कि Jio का यह 349 रुपये वाला प्लान “Hero 5G” कहलाता है, जो कि उन यूजर्स के लिए है जिनके इलाके में कंपनी की True 5G सेवा उपलब्ध है. इस प्लान में यूजर्स को 5G सेवा का भी फायदा मिलता है.
कुल मिलाकर, जियो के इस बदलाव से उन यूजर्स को फायदा होगा जो इस किफायती प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं. अब उन्हें हर रिचार्ज पर 2 अतिरिक्त दिन की वैधता मिलेगी.