अनीता देवी उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार
उपायुक्त से मिलकर सौंपा लिखित पत्र
एक ऐसा टोला जो बरसात में पड़ जाता है अलग-थलग
बच्चों की हो जाती है बरसात की छुट्टी l
जानवरों के सामने आ जाता है चारे का संकट l
कट जाते हैं 30 से 35 घर बरसात में l
जिप उपाध्यक्ष को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जानकारी मिली की भैंसदोन (नीचे टोला) नदी पार एक ऐसा टोला है जिसमें 30 से 35 घर हैं और जो बरसात में पूरी तरह अलग-थलग पड़ जाता हैं l बड़की नदी में पानी बढ़ने के साथ ही टोला का संपर्क पूरी तरह से कट सा जाता है l बच्चों की बरसात की छुट्टी हो जाती है और जानवरों के समक्ष चारे का संकट उत्पन्न हो जाता है l बच्चे चार महीना स्कूल नहीं जा पाते हैं l
इसकी सूचना जैसे ही उपाध्यक्ष महोदया को प्राप्त हुई, उन्होंने तुरंत उस टोला में जाकर वहां के ग्रामीणों से बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी l पुनः उपायुक्त महोदया से मिली और वहां पर पुलिया निर्माण हेतु अनुरोध किया है l
ज्ञात हो कि टोला में जल जीवन मिशन के तहत एक ही जलमीनार लगाया गया है जिसका बोरवेल भी धंस गया है l जिस कारण किसी भी घर को पानी नहीं पहुंच पा रहा है l
हल चलाने पर बिछाया गया पाइप बाहर आ जाता है l मौके पर ही उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक जी से बात की गई और पानी की सुविधा बहाल करने हेतु निर्देशित किया गया l
उम्मीद है भैंसदोन नीचे टोला नदी पार के लोगों को जल्द ही बड़की नदी में पुलिया और पीने का पानी उपलब्ध हो पाएगी l