दिल्ली में इन दिनों लू का कहर जारी है और राजधानी के वासी मानो जलते हुए भट्टी में फंसे हों. बेरहमी से तपती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हाल यह है कि नल से निकलने वाला पानी भी उबलता हुआ सा लग रहा है और एयर कंडीशनर भी जवाब दे रहे हैं.
लोगों की परेशानी का आलम ये है कि सोशल मीडिया पर वो अपना गुस्सा और तकलीफें जाहिर कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि 15 मिनट बाहर निकलना भी एक испытаनी जैसा हो गया है, तो कोई रात 10 बजे के बाद भी बाहर 41 डिग्री सेल्सियस तापमान का रोना रो रहा है.
दिल्ली में रहने वाले लोग बताते हैं कि वे कई सालों से गर्मी झेलते आ रहे हैं लेकिन इस बार की गर्मी कुछ ज्यादा ही सितम ढा रही है. उनका कहना है कि गरीबों और मजदूरों का तो और भी बुरा हाल है, जिन्हें बाहर निकलकर काम करना पड़ता है.
फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद जताई है, लेकिन अभी के लिए दिल्लीवासियों को इस भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है.