उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें स्कूल से लौटते समय ततैयों के झुंड ने चार साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले में मासूम रेहान की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन रिया घायल हो गई।
घटना शनिवार को हुई जब मांडिया गांव के निवासी भाई-बहन रेहान और रिया स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें ततैयों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रेहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिया का इलाज चल रहा है।
माना जा रहा है कि स्कूल के पास लगे एक पेड़ पर बने ततैयों के छत्ते को किसी ने छेड़ा, जिससे ततैयों ने बच्चों पर हमला कर दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजन लाल ने बताया कि बच्चों के पिता राजकुमार ने उन्हें सुबह स्कूल छोड़ा था और लौटते समय यह घटना हो गई।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बीच, उत्तराखंड में ततैयों और मधुमक्खियों के हमले में पीड़ित लोगों के लिए मुआवजे की मांग भी उठी है।