लातेहार: जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने लातेहार उपायुक्त को पत्र लिखकर बालूमाथ प्रखंड के धाधू मॉडल विद्यालय से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्लस टू तक की पढ़ाई होती है और यहां छात्रों के लिए अच्छी कक्षाएं और प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं।
अनीता देवी के अनुसार, अप्रैल 2022 में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय के चार कमरे एक गैर सरकारी संस्था “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट (IISD)” को रोजगार प्रशिक्षण के लिए दिए गए थे। हालांकि, इस संस्था ने केवल खानापूर्ति की और किसी भी छात्र को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला।
सितंबर 2023 में संस्था ने विद्यालय छोड़ दिया, लेकिन चार कमरों में ताला लगा दिया और अपनी सामग्री अंदर बंद कर रखी। अनीता देवी ने मांग की है कि इन कमरों को तुरंत खुलवाया जाए और विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संस्था ने कमरों की वायरिंग और दरवाजे-खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया है, जिसकी मरम्मत संस्था के खर्च से कराई जाए।
अनीता देवी ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है कि किस आदेश और नियम के तहत इस गैर सरकारी संस्था को विद्यालय भवन आवंटित किया गया था। उन्होंने संस्था को काली सूची में डालकर उस पर प्राथमिकी दर्ज करने और डीएमएफटी फंड की राशि की वसूली की मांग भी की है।