रांची: NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को झारखंड और बिहार के कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को लेकर की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की यह रेड सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर दायर ECIR (Enforcement Case Information Report) के तहत की गई है।
गौरतलब है कि 5 मई 2024 को आयोजित हुई NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक की आशंका के बाद सबसे पहले पटना की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने जांच शुरू की थी। बाद में यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपा गया, जिसने मामले में एफआईआर दर्ज कर आठ लोगों को आरोपी बनाया।
सीबीआई की एफआईआर में जिन आरोपियों को नामजद किया गया है, उनमें संजीव मुखिया, सिकंदर यादवेंदु, आयुष राज, रॉकी, अमित आनंद, नीतीश कुमार, बिट्टू और अखिलेश शामिल हैं। अब ईडी इन आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेपर लीक के जरिए कितनी अवैध कमाई की गई और यह धन कहां और कैसे उपयोग हुआ।
ईडी की छापेमारी अभी भी जारी है और इससे जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी पूरे रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और मनी ट्रेल को खंगालने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से NEET पेपर लीक मामले के वित्तीय पक्ष से जुड़ी कई परतें उजागर हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Barharwa: स्टेशन पर चार नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने बचाया, मानव तस्करी की आशंका

1 thought on “NEET पेपर लीक केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई: झारखंड-बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज”