Barharwa: बरहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता और सतर्कता से चार नाबालिग लड़कियों को संभावित मानव तस्करी से बचा लिया गया। रविवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 के मुख्य द्वार के पास चार नाबालिग लड़कियां संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई मिलीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सभी आपसी सहेलियां हैं और साहिबगंज जिले के उधवा प्रखण्ड के आस पास की रहने वाली हैं। लड़कियों ने स्वीकार किया कि वे घरेलू विवाद और पारिवारिक तनाव के कारण घर छोड़ चुकी थीं तथा मुंबई जाकर घरेलू कार्य करने की योजना बना रही थीं।
जांच अभियान में आरपीएफ की टीम के साथ कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद यादव, कुमार प्रलयंकर, शहजाद अंसारी तथा बाल संरक्षण संस्था ‘मंथन’ की प्रतिनिधि आराधना मंडल भी शामिल थीं। सभी नाबालिगों को प्राथमिक प्रक्रिया के बाद मंथन की प्रतिनिधि के हवाले कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
आरपीएफ ने इस घटना को संभावित मानव तस्करी से जोड़कर गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन और बाल संरक्षण समिति ने आरपीएफ की इस मुस्तैदी की प्रशंसा करते हुए इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है। अधिकारियों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो ये लड़कियां किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकती थीं।
ये भी पढ़ें: Ranchi Weather: रेड अलर्ट को लेकर रांची जिला प्रशासन सतर्क, आपातकालीन तैयारियों के निर्देश जारी

1 thought on “Barharwa: स्टेशन पर चार नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने बचाया, मानव तस्करी की आशंका”