Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Election) से पहले कांग्रेस की ओर से महिलाओं को लुभाने की रणनीति विवादों में घिर गई है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने ‘प्रियदर्शिनी उड़ान योजना’ के तहत 5 लाख सेनेटरी पैड महिलाओं को मुफ्त बांटने का ऐलान किया। इस योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इन पैड बॉक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी ने कांग्रेस की इस पहल को महिलाओं का अपमान बताते हुए तीखा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर बिहार की महिलाओं का अपमान है! कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है। बिहार की महिलाएं कांग्रेस और राजद को सबक सिखाएंगी।”
राजनीति में फिल्म ‘पैडमैन’ से प्रेरणा लेकर शुरू की गई इस योजना को कांग्रेस ने अपने महिला-केंद्रित अभियान का हिस्सा बताया है। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावारू समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक से पूर्व प्रेस संवाद का अंश।
📍 सदाकत आश्रम, पटना pic.twitter.com/RVJ4xRhzmg
— Rajesh Kumar (@rajeshkrinc) July 4, 2025
इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनावी वादों की झड़ी लगाते हुए राज्य की वंचित महिलाओं को ‘माई बहन मान योजना’ के तहत हर महीने 2,500 रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर करने का वादा भी किया है। बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को चुनावी स्टंट करार देते हुए कहा कि महिला सम्मान के मुद्दे पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं कांग्रेस इसे महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बता रही है।
राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस की इस रणनीति को लेकर चर्चा तेज हो गई है। चुनावी माहौल में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की यह ‘पैडमैन पॉलिटिक्स’ उसे लाभ पहुंचाएगी या विवादों में उलझा देगी।
और भी पढ़ें: Bihar Election: “पिता तुल्य हैं जीतन राम मांझी”, दरार की अटकलों पर बोले चिराग पासवान
