Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Udhwa चौक पर रोजाना लग रहे जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्थायी समाधान की मांग तेज

Due to daily traffic jams at Udhwa Chowk, life is disrupted, demand for a permanent solution intensifies

Udhwa (Sahibganj): प्रखंड मुख्यालय उधवा के मुख्य चौक पर रोजाना लग रहे जाम से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौक से महज 300 मीटर की दूरी में फैले इस इलाके में प्रतिदिन ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है। स्थानीय लोग इसे प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम मानते हैं।

अवैध दुकानों और बेतरतीब पार्किंग से जाम का संकट

जाम की सबसे बड़ी वजह सड़क के किनारे अवैध रूप से लगी फुटपाथ की दुकानें और सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहन हैं। चौक के समीप पुराना थाना, सब्जी मार्केट और पुल के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोग अपनी गाड़ियाँ सीधे सड़क पर खड़ी कर देते हैं। बेलवा मोड़ से लेकर पाकीज़ा मोड़ तक दोनों ओर अस्थायी दुकानदारों ने सड़क की जगह घेर रखी है। सड़क पर ठेले और रेहड़ी वाले बैठ जाते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है।

प्रशासन की कार्रवाई दिखावटी, हालात जस के तस

हालांकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन ये कदम लंबे समय तक प्रभावी नहीं रह पाते। कुछ ही दिनों में पुनः दुकानदार अपनी दुकानें वहीं लगा लेते हैं। सब्जी मार्केट सड़क किनारे ही लगाई जाती है, जहां खरीदार अपनी बाइक बीच सड़क पर खड़ी कर खरीदारी में जुट जाते हैं। इससे न केवल राहगीरों को दिक्कत होती है, बल्कि छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से स्थिति और बिगड़ी

चौक पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी भी यातायात बाधा का बड़ा कारण बन गई है। चालक जहां-तहां सवारियों को बैठाने के लिए ई-रिक्शा खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और वाहनों की कतारें लग जाती हैं।

स्थानीयों की मांग- ठोस और स्थायी समाधान हो

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए। केवल अस्थायी कार्रवाई से कुछ हासिल नहीं होगा। लोगों ने मांग की है कि चौक के आसपास उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए, फुटपाथ दुकानदारों के लिए वैकल्पिक बाजार तय किया जाए और ई-रिक्शा चालकों के लिए निर्धारित स्टैंड बनाया जाए। तभी चौक का यातायात सामान्य हो सकेगा और आम जनता को राहत मिलेगी।

और भी पढ़ें: Udhwa: बैरबन्ना मोड़ से कर्बला बाजार तक जर्जर सड़क बनी जानलेवा

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर