Udhwa (साहिबगंज): प्रखंड अंतर्गत पूर्वी जामनगर पंचायत के बैरबन्ना मोड़ से लेकर पश्चिमी नारायणपुर पंचायत के खास टोला बाजार होते हुए कर्बला बाजार तक की मुख्य सड़क की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढों से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण स्थिति और भयावह हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बाजार या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सड़क की मरम्मति नहीं हुई है। सड़कों पर गड्ढे इस कदर हैं कि दोपहिया वाहनों का चलाना भी खतरे से खाली नहीं। एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन सेवाओं को भी इस रास्ते से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को लेकर राजमहल कांग्रेस प्रखंड महासचिव मो. सिफरान अख्तर ने ज़िला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि बैरबन्ना मोड़ से कर्बला बाजार तक की सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है, और उसकी बदहाली ने ग्रामीणों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो क्षेत्र में जन आक्रोश बढ़ सकता है और जन आंदोलन की नौबत आ सकती है।
मो. सिफरान अख्तर ने इस मामले में राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एम. टी. राजा और सांसद विजय कुमार हांसदा से भी हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि मानसून को देखते हुए इस सड़क की मरम्मति को प्राथमिकता देते हुए कार्य जल्द शुरू कराया जाए।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर सड़क को विशेष मरम्मति योजना में शामिल किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और किसी बड़ी दुर्घटना से पहले हालात सुधारे जा सकें।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सरकार और प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
और भी पढ़ें: Uttar Pradesh: 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में यूपी पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार
