दिल्ली सरकार ने शीतकालीन योजना के तहत बेघरों के लिए 235 तंबू लगाए.
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) ने शीतकालीन रातों में बेघर व्यक्तियों को शरण देने के लिए 235 तंबू लगाए हैं। दिल्ली सरकार की शीतकालीन योजना 2024-25 के तहत, कुल 250 तंबू लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 15 तंबू आपातकाल के लिए आरक्षित रखे गए हैं। मुख्य बिंदु:आवश्यक सुविधाएँ:प्रत्येक तंबू में गद्दे, कंबल, शौचालय…