हुआवेई के एक ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन को हाल ही में कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के हाथों देखा गया है। एक टिप्सटर के अनुसार, इस फोन में किरिन 9 सीरीज का प्रोसेसर हो सकता है।
इससे पहले जुलाई में खबरें आई थीं कि हुआवेई एक ट्रिपल-फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस कदम से कंपनी को फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में, खासकर सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों के मुकाबले बढ़त मिल सकती है।
एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हुआवेई के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू के हाथों यह ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन देखा गया। इसमें एक बड़ी इनर स्क्रीन है जिसे तीन बार फोल्ड किया जा सकता है।
वेइबो पर एक टिप्सटर ने बताया कि यह डिवाइस कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोटोटाइप जैसा ही दिखता है। इसमें 10 इंच की इनर डिस्प्ले हो सकती है और फ्रंट कैमरे के लिए लेफ्ट साइड पर होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है। ट्रिपल-फोल्ड होने के बावजूद फोन की मोटाई औसत ही हो सकती है।