ओपनएआई ने अपने चैटबॉट ChatGPT में एक नया एडवांस वॉइस मोड पेश किया है, जो कुछ चैटजीपीटी प्लस यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस नए फीचर से यूज़र्स चैटजीपीटी से आवाज़ के जरिए बातचीत कर सकेंगे और चैटबॉट भी आवाज़ में जवाब देगा।
इससे भी दिलचस्प बात यह है कि चैटजीपीटी अब यूज़र के भावनाओं को भी समझने में सक्षम होगा। यानी अगर आप खुश हैं, उदास हैं या गुस्से में हैं, तो चैटबॉट इस बात को पहचान लेगा और उसके हिसाब से अपनी बातचीत को एडजस्ट करेगा।
हालांकि, अभी यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है।