अनीता देवी
उपाध्यक्ष
जिला परिषद,लातेहार l
जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उप विकास आयुक्त लातेहार को पत्र लिखकर जिले में मान्यता प्राप्त वेंडरों के भौतिक सत्यापन का अनुरोध किया है l उन्होंने बताया कि जिले में बहुत सारे वेंडर ऐसे हैं , जिनका प्रतिष्ठान सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहा है l कई प्रतिष्ठान के कागजात भी अद्यतन नहीं है l ऐसी स्थिति में सरकारी अभिलेखों में प्रस्तुत विपत्रों और उनके द्वारा सरकार को समर्पित विपत्र के आंकड़ों में भी अंतर होने की पूरी संभावना है l जिले में कई वेंडर ऐसे हैं जिनकी गतिविधियां नहीं के बराबर है, जबकि कुछ वेंडर ऐसे हैं जिनके द्वारा सभी तरह के सामान की आपूर्ति की जाती है l इन सब तथ्यों के अनुश्रवण के अभाव में बड़े पैमाने पर अनियमितता की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है l कई प्रतिष्ठानो के द्वारा सरकार को टैक्स भी अदा नहीं की जा रही है इसकी पूरी संभावना है l
उन्होंने अपने पत्र में यह भी बताया है कि ऐसा करने से भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जा सकता है l उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा पूर्व में भी ऐसा पत्र उप विकास आयुक्त महोदय को लिखा गया था जिस पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है l