धनबाद में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में पहुंचे अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चोरी हो गया। मंगलवार को वे धनबाद जिले में भाजपा की उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।
सुबह ही धनबाद पहुंचने के बाद उन्होंने भाजपा की रैली में भाग लिया। इस दौरान मिथुन को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। मंच पर उनकी तस्वीर लेने के लिए कई लोग चढ़ गए और सेल्फी लेने लगे। भीड़ बढ़ने से धक्का-मुक्की भी होने लगी।
कुछ देर बाद मिथुन ने पाया कि उनका बटुआ गायब हो गया है। उन्होंने तुरंत भाजपा नेताओं को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मंच से लोगों से अपील की गई कि बटुआ लौटा दें, लेकिन कोई आगे नहीं आया। अंत में मिथुन ने कार्यक्रम समाप्त किया और वहां से चले गए।
बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिथुन ने कहा कि झारखंड में माहौल बदल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि राज्य के आदिवासी उनकी पहली फिल्म में निभाए गए आदिवासी किरदार ‘घिनुवा’ से जुड़ेंगे और भाजपा का समर्थन करेंगे।
एक हफ्ते पहले मिथुन के खिलाफ कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कथित भड़काऊ बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस बीच, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर मिथुन को 15 दिनों के अंदर माफी मांगने की धमकी दी है। इस पर मिथुन ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया जो साम्प्रदायिक नफरत फैलाए। उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।