मोटोरोला Razr 50 जल्द होगा लॉन्च! EEC और TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया

Motorola Razr 50 को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा लगता है। इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। पहली वेबसाइट Eurasian Economic Union (EEC) है और दूसरी वेबसाइट Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority (TDRA) है। EEC वेबसाइट पर मिली लिस्टिंग में किसी स्पेसिफिकेशन का जिक्र नहीं है, लेकिन मॉडल नंबर XT2453-1 जरूर दिया गया है। वहीं, TDRA वेबसाइट पर मिली लिस्टिंग से ये कन्फर्म हो गया है कि इस फोन का नाम Motorola Razr 50 होगा।

माना जा रहा है कि Motorola Razr 50 MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट के साथ आ सकता है। साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि कंपनी इस फोन को किस कीमत में लॉन्च करती है और इसकी असल स्पेसिफिकेशन क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *