Pakur: पाकुड़ में हुए चर्चित अंचल निरीक्षक के घर डकैती कांड को लेकर पाकुड़ पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है। इसको लेकर पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए समान एवं हथियार भी बरामद हुआ है। बताते चलें कि विगत 16 जून 2025 की रात को पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लड्डू बगान स्थित प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सायन के आवास पर भीषण डकैती की घटना हुई थी। रात के समय 10 से 12 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके घर में घुसकर डकैती कर लिया था। अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवर, नगद रुपए और अन्य सामान लूट लिए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पाकुड़ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि घटना के अगले दिन यानी 17 जून 2025 को पाकुड़ नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 176/2025 के तहत भा.न्या.सं. की धारा 310(2)/311 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने तत्काल एक विशेष अनुसंधान टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में बनाई गई, जिसमें विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, अवर निरीक्षक और तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।

अनुसंधान टीम ने प्रोफेशनल तरीके से जांच करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर 3 और 4 जुलाई को चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में रिंकु रजवार (उम्र 26 वर्ष, निवासी मारोपुर थाना राधानगर, जिला साहेबगंज), एमेली मरांडी (निवासी जीतपुर थाना लिट्टीपाड़ा, जिला पाकुड़), मंजारूल शेख उर्फ मंजर (उम्र 22 वर्ष, निवासी किताझोर, थाना नगर, पाकुड़) और मनीलाल ठाकुर (उम्र 32 वर्ष, निवासी दुर्गापुर, थाना नगर, पाकुड़) शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद मंजारूल शेख की निशानदेही पर बेलियाडांगा स्थित उसके किराए के मकान से डकैती में लूटे गए सामान बरामद किए गए। पुलिस ने घटनास्थल से कुल तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस (81 एमएम), ₹51,220 नगद, सोने का एक जोड़ी कान का बाली, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी चांदी का पांव का बेरा, शगुन ज्वेलर्स का गुलाबी रंग का बैग, एक डोमिनर मोटरसाइकिल और चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। पाकुड़ पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इस डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
गिरफ्तार अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास
एमेली मरांडी पर पूर्व में अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 09/2024 (धारा 392/411 भा.दं.वि.) और लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 42/2022 (धारा 394/511 भा.दं.वि. एवं शस्त्र अधिनियम) के तहत मामले दर्ज हैं। मंजारूल शेख पर पाकुड़ नगर थाना और हिरणपुर थाना में हत्या और लूट के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मनीलाल ठाकुर पूर्व में ट्रैक्टर लूट मामले में जेल जा चुका है और उसका विस्तृत आपराधिक इतिहास संकलित किया जा रहा है। रिंकु रजवार पर राधानगर थाना में धारा 307 के तहत मामला दर्ज है और वह फिलहाल जमानत पर था।
पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण सफलता बताया है और टीम को बधाई दी है। वहीं, इस डकैती में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
और भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री Irfan Ansari को जान से मारने की धमकी
