Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Rajmahal क्षेत्र में जर्जर सड़कों से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीणों की नाराज़गी चरम पर – जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई की मांग

Life in Rajmahal area is disrupted due to dilapidated roads, villagers' resentment is at its peak - public representatives submitted a memorandum, demanding immediate action

Lllराजमहल: अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में सड़कों की बदहाल स्थिति अब जनजीवन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। उधवा प्रखंड के सुभान टोला से लेकर राजमहल प्रखण्ड के बरबन्ना और कर्बला मार्ग तक ग्रामीण सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर बरसात के मौसम में इन सड़कों पर कीचड़, जलजमाव और गहरे गड्ढों के कारण न तो वाहन चल पाते हैं और न ही लोग पैदल सुरक्षित चल सकते हैं।

सुभान टोला की सड़क बनी मुसीबत, गंगा घाट तक पहुंचना हो रहा मुश्किल

साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड अंतर्गत पंचायत पश्चिमी प्राणपुर के सुभान टोला गांव की मुख्य सड़क, जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई थी, आज पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। यह सड़क गंगा नदी के घाट तक जाती है, जो क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को इस घाट से हर वर्ष लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, बावजूद इसके बुनियादी सुविधाओं, विशेष रूप से सड़क जैसी जरूरी संरचना की घोर अनदेखी की जा रही है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात के मौसम में पानी भर जाने से यह मार्ग कीचड़युक्त और खतरनाक हो जाता है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों जैसे जिला परिषद सदस्य शहनाज खातून (पति अजहरुद्दीन शेख), ग्राम प्रतिनिधि शाहनारा खातून, अब्दुल बारीक शेख और बर्नोबस सोरेन सहित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में उप विकास आयुक्त से मिला और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सड़क की गंभीर स्थिति का उल्लेख करते हुए इसके तत्काल पुनर्निर्माण की मांग की। उप विकास आयुक्त ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि इस मामले को प्राथमिकता पर लिया जाएगा और जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर गंभीर है और राजस्व देने वाले क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मजबूत करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

राजमहल क्षेत्र में भी सड़क की हालत बदतर, कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज

राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूर्वी जामनगर पंचायत के बरबन्ना गांव से लेकर पश्चिमी नारायणपुर पंचायत के खास टोला और कर्बला तक की सड़क की हालत भी बेहद दयनीय है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और सड़क की टूट-फूट के कारण इस मार्ग पर चलना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने जैसा हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस प्रखंड महासचिव मोहम्मद सिफरान अख्तर ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने संबंधित सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।

उनके अनुसार, यह मार्ग स्थानीय लोगों के लिए एक “जीवनरेखा” के समान है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आपातकालीन जरूरतों तक पहुंच का मुख्य माध्यम है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में यह मार्ग किसी दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, वृद्धों और कोचिंग जाने वाले युवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहम्मद सिफरान अख्तर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपेगा और यह समस्या जन आंदोलन का रूप ले सकती है।

जनता की आवाज बन रहे जनप्रतिनिधि, उम्मीद जगी

सुभान टोला और राजमहल के ग्रामीण इलाकों की सड़कों को लेकर उठ रही आवाज अब प्रशासन के दरवाजे तक पहुंच चुकी है। जिला परिषद सदस्य शहनाज खातून ने उप विकास आयुक्त द्वारा दिए गए आश्वासन पर संतोष जताते हुए कहा कि यदि तय समय सीमा में कार्य प्रारंभ होता है तो इससे न केवल लोगों को राहत मिलेगी बल्कि सरकार का राजस्व संग्रहण भी प्रभावी होगा। वहीं कांग्रेस नेता सिफरान अख्तर का मानना है कि जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता और प्रशासन को समय रहते संज्ञान लेकर ठोस पहल करनी चाहिए।

और भी पढ़ें: Rajmahal में दो पक्षों के बीच मारपीट, 50 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर