पुराने विवाद ने लिया उग्र रूप, देर रात हिसीगंज गांव में हुई हिंसक झड़प
Rajmahal (साहिबगंज): राजमहल प्रखंड के सागड़भंगा पंचायत अंतर्गत हिसीगंज गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर अचानक विवाद उग्र हो गया। देखते ही देखते मामला कहासुनी से आगे बढ़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया। इस हिंसक झड़प में एक 50 वर्षीय महिला सुमी हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे गांव में किसी पुराने विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच बहस शुरू हुई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट होने लगी। इसी दौरान सुमी हेंब्रम, पति सीवलाल बिसरा, को गंभीर चोटें आ गईं। उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें लगी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह हालात पर काबू पाया। घायल महिला को आनन-फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सुमी हेंब्रम की हालत नाजुक बनी हुई है, हालांकि उन्हें स्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सिर में गहरी चोट के कारण स्थिति चिंताजनक है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
और भी पढ़ें: Palamu में फर्जी वेबसाइट से निर्गत किए जा रहे थे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, अब होगी सख्त कार्रवाई
