Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

झूठ और साजिश की राजनीति कर रही है भाजपा: JMM

BJP is doing politics of lies and conspiracy: JMM

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर करारा हमला बोला है। पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, न ही जनसमर्थन। इसीलिए वह बौखलाहट में झूठ, फरेब और अफवाहों की राजनीति कर रही है।

पांडेय ने कहा कि झारखंड की जनता भाजपा के आदिवासी और मूलवासी विरोधी चेहरे को भली-भांति पहचान चुकी है। “सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अब वे रोज मनगढ़ंत कहानियां बनाकर जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।

झामुमो महासचिव ने भाजपा शासनकाल की याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि उस समय राज्य के जल, जंगल और जमीन को कॉरपोरेट घरानों के हवाले कर दिया गया था। “भाजपा ने गरीबों, किसानों और आदिवासियों के अधिकारों को कुचला। हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हीं जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है,” उन्होंने कहा।

पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा को एक आदिवासी मुख्यमंत्री हजम नहीं हो रहा है, इसलिए वह बार-बार निराधार आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने में लगी है।

भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “झारखंड की जनता अब बहकावे में नहीं आने वाली। झूठ फैलाकर सत्ता में वापसी का सपना देखना बंद करें। यह झामुमो की धरती है और यहां झूठ और नफरत की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।”

विकास के मुद्दे पर भाजपा को खुली बहस की चुनौती देते हुए पांडेय ने कहा, “अगर हिम्मत है तो भाजपा यह बताए कि उसके शासनकाल में कितने रोजगार सृजित हुए, कितनी सड़कें बनीं और कितने अस्पताल खोले गए? सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया से विकास नहीं होता।”

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आम जनता, गरीब, किसान और वंचित वर्गों के साथ खड़ी है और उसका एकमात्र लक्ष्य जनहित में कार्य करना है। “भाजपा की साजिशें चाहे जितनी हों, झारखंड की जनता सच को पहचानती है और झामुमो के साथ मजबूती से खड़ी है,” पांडेय ने अंत में कहा।

और भी पढ़ें: गढ़वा बाईपास उद्घाटन पर JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का केंद्र सरकार पर निशाना, टोल वसूली और लागत को लेकर उठाए कई सवाल

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर