Sahibganj: बिंदुवासिनी हाल्ट स्टेशन पर अब पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब 27 जून 2025 से अगले तीन महीने (26 सितंबर 2025 तक) के लिए एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बिंदुवासिनी हाल्ट पर होगा। रेलवे के अधिसूचना के अनुसार 53433 अजीमगंज – बरहरवा पैसेंजर ट्रेन सुबह 10:38 बजे आएगी और 10:39 बजे रवाना होगी। एवं 53434 बरहरवा – अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन दोपहर 2:35 बजे आएगी और 2:36 बजे रवाना होगी। यह ठहराव फिलहाल तीन महीने के लिए अस्थायी रूप से दिया गया है।

बिंदुवासिनी हाल्ट संघर्ष समिति के सदस्य आलमगीर अंसारी ने कहा,
“हमारी मेहनत रंग लाई है। संघर्ष समिति के सभी साथियों को दिल से धन्यवाद। काफी लंबे समय से हम लोग इसके लिए लड़ रहे थे। अब मंजिल मिल गई है। सभी यात्रियों और जनता से अनुरोध है कि बिना टिकट यात्रा न करें। अगर टिकट बिक्री नहीं हुई तो तीन महीने के बाद यह ठहराव हटा दिया जाएगा।”
उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि टिकट लेकर यात्रा करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि यह ठहराव स्थायी हो सके।
लगातार संघर्षरत रहे संघर्ष समिति
विदित हो कि कोरोना काल के बाद कई ट्रेनों के परिचालन के बंद होने और स्टॉपेज हटाने को लेकर बिंदुवासिनी हाल्ट संघर्ष समिति लगातार आंदोलनरत थे। विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष समिति ने 16, 17 एवं 18 फरवरी को स्टेशन परिसर पर धरना प्रदर्शन किया था। एवं हाल ही में 11 जून को रेल चक्का जाम का भी आयोजन किया गया था इसके पश्चात रेलवे विभाग ने धरना स्थल पर पहुंचकर उसे ट्रेन के ठहराव को लेकर आश्वासन दिया था।

और भी पढ़ें: Sahebganj: बोरियो में अबुआ आवास योजना के तहत 150 परिवारों को मिला नया ठिकाना
