Udhwa (Sahibganj): मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शुक्रवार को राधानगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसडीपीओ राजमहल विमलेश त्रिपाठी व बीडीओ सह सीओ उधवा जयंत तिवारी के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर, उधवा, फुदकीपुर, इंग्लिश, कटहलबाड़ी, राधानगर, केलाबाड़ी समेत कई गांवों का भ्रमण किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान बाइक रैली निकालते हुए पुलिस बल ने आम जनता को शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया। एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाह या हुड़दंग में शामिल न हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://abuajharkhand.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Video-2025-07-04-at-9.00.40-PM.mp4?_=1उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ या धार्मिक भावना को आहत करने वाली पोस्ट न करें। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है, और माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने भी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस पूरी तरह से चौकस और तैनात रहेगी।
बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे के जरिए जुलूस की निगरानी की जाएगी। किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
मौके पर एसआई अनिल कुमार, एएसआई सुनील कुमार मेहता, मनोज कुमार पासवान, रवि शंकर झा, श्री लाल हांसदा, शाहिद सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
और भी पढ़ें: “मुझे हराने के लिए देश के प्रधानमंत्री को मेरे विरोधी का पैर छूना पड़ा” : Awadh Ojha
