Sahibganj/Barharwa: गुरुवार सुबह करीब 8 बजे बरहरवा रैक लोडिंग यार्ड में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। पत्थरों से लदी एक मालगाड़ी के रैक अचानक अनियंत्रित होकर ढलान की ओर लुढ़क गए और कई डिब्बे पटरी से उतरते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी का रैक यार्ड के ऊपरी हिस्से में खड़ी थी और अचानक ढलान की ओर तेजी से लुढ़कने लगी। इस दौरान आसपास के लोग घबरा गए और बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और मरम्मत कार्य शुरू करवाया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://abuajharkhand.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Video-2025-07-03-at-5.39.36-PM.mp4?_=1इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस क्षेत्र में रैक यार्ड स्थित है, उसके पास घनी आबादी, स्कूल और रिहायशी बस्तियां हैं। यदि यह हादसा व्यस्त समय में होता, तो बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था। रेलवे रैक यार्ड में सुरक्षा के स्पष्ट दिशानिर्देश होते हैं, जिनमें पटरी पर ब्रेक लगाना, स्कॉच ब्लॉक का उपयोग और चौकसी जरूरी है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि इन मानकों की अनदेखी की गई, जिससे यह गंभीर घटना घटी।
स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर लापरवाही इसी तरह जारी रही, तो भविष्य में जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती है। हालांकि रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है।
और भी पढ़ें: Sahibganj: भारतीय अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर एलईडी वाहन से जागरूकता अभियान शुरू
