Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Sahibganj: सदर अस्पताल में डायरिया से बचाव हेतु जिंक एवं ओआरएस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

Zinc and ORS distribution program launched in Sadar Hospital to prevent diarrhea

Sahibganj: डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों और आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सदर अस्पताल साहेबगंज में “जिंक एवं ओआरएस वितरण कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती ने किया।

कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक जिले में “जिंक एवं ओआरएस माह” मनाया जाएगा। इस अवधि में साहिया एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव और घर-घर जाकर ओआरएस घोल और जिंक की गोलियां वितरित करेंगे। साथ ही, लोगों को इनके उपयोग की विधि और इसके महत्व की जानकारी दी जाएगी ताकि डायरिया से प्रभावी रूप से बचाव हो सके।

इस मौके पर उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि डायरिया एक सामान्य लेकिन खतरनाक बीमारी है, जो विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए जानलेवा बन सकती है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि वे पूरे समर्पण के साथ इस अभियान में जुटें और सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार इस अभियान से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस पहल के माध्यम से जिला प्रशासन स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।

और भी पढ़ें: Sahibganj: मुहर्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

0
0

1 thought on “Sahibganj: सदर अस्पताल में डायरिया से बचाव हेतु जिंक एवं ओआरएस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर