Ranchi: राजधानी रांची के सोनाहातु प्रखंड अंतर्गत सावडीह गांव में सोमवार को आसमानी आफत ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। खेत में मवेशी चरा रहीं दो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव की रहने वाली रामानी देवी और द्रौपदी देवी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी। उसी दौरान खेत में मौजूद रामानी देवी पर वज्रपात हुआ, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसी द्रौपदी देवी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाहातु ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतका रामानी देवी के पति रामेश्वर ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को भी उनकी पत्नी मवेशी चराने खेत गई थीं। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और वह वहीं गिर पड़ीं। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। स्थानीय प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है और आपदा राहत के तहत पीड़ित परिवारों को सहायता देने की मांग उठ रही है।

1 thought on “Ranchi: वज्रपात की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत”