Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Maiya Samman Yojna की 10वीं किस्त का इंतजार खत्म, पलामू और गोड्डा में पहुंचा पैसा, बाकी जिलों में इस दिन से भेजी जाएगी राशि

The wait for the 10th installment of Maiya Samman Yojna is over, money reached Palamu and Godda, the amount will be sent to the rest of the districts from this day

Ranchi: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojna) की दसवीं किस्त का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य की लाखों महिलाओं के खातों में अब एक बार फिर 2500-2500 रुपये की राशि पहुंचनी शुरू हो गई है। योजना की शुरुआत इस बार पलामू जिले से की गई, जहां 3,49,080 लाभुकों को सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से यह सहायता राशि भेजी गई है।

पलामू जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने योजना के पोर्टल से लाभुकों का डाटा डाउनलोड किया और जांच के बाद उनके आधार से लिंक बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद अब गोड्डा जिले में भी दो लाख से अधिक महिलाओं के खातों में योजना की राशि पहुंच गई है। गोड्डा में हालांकि विभाग की ओर से लाभुकों को SMS नहीं भेजा गया है, लेकिन बैंक जाकर महिलाओं ने अपने खातों से राशि की निकासी शुरू कर दी है।

अब राज्य के अन्य बचे हुए जिलों में सोमवार से योजना की राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं। विभाग जल्द से जल्द सभी पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने की कोशिश में जुटा है। इस बार योजना की दसवीं किस्त के भुगतान के लिए 559 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। यह रकम पांच महीने की अवधि के लिए है। इससे पहले अप्रैल महीने की किस्त जून में दी गई थी।

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?

मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की राशि केवल उन महिलाओं को दी जाएगी जिनका आवेदन सही तरीके से भरा गया है और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है। लाभ के लिए जरूरी है कि महिला का बैंक खाता आधार से लिंक हो और राशन कार्ड भी आधार से जुड़ा हो। इसके अलावा योजना का फॉर्म पूरी तरह से सही जानकारी के साथ भरा गया होना चाहिए। अगर किसी महिला के दस्तावेजों में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे अपने नजदीकी पंचायत भवन या सीएससी सेंटर जाकर सुधार कराना होगा। तभी योजना का लाभ खाते में भेजा जाएगा।

समय-समय पर जांचें आवेदन की स्थिति

महिलाओं को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति जरूर जांचें। इससे उन्हें यह जानकारी मिल सकेगी कि उनका नाम योजना में है या नहीं और कोई त्रुटि है तो उसे जल्द सुधार सकें। झारखंड सरकार की यह योजना राज्य की 50 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई जा रही है। दसवीं किस्त के साथ सरकार फिर से इस योजना को आगे बढ़ाने में जुट गई है। अब सोमवार से राज्य के बाकी जिलों की महिलाओं को भी उनके खाते में योजना की राशि मिलने लगेगी।

और भी पढ़ें: Udhwa में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च 

2
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर