Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Sahibganj: कोटालपोखर प्रखंड के गठन की प्रक्रिया शुरू, 19 जून को पंचायतों में होगी विशेष ग्राम सभा

Sahibganj: Process of formation of Kotalpokhar block started, special Gram Sabha will be held in panchayats on June 19

Sahibganj: बरहरवा प्रखंड के कई पंचायतों को काटकर नया प्रखंड कोटालपोखर बनाए जाने की दिशा में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस सिलसिले में संबंधित पंचायतों में 19 जून 2025 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, यह निर्णय साहेबगंज के उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर लिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार, अगलाई, मधुवापाड़ा, श्रीकुंड, दरियापुर, विनोदपुर, पथरिया, मयूरकोला, कोटालपोखर, बड़ा सोनाकड़, पलाशबोना जैसे पंचायतों को शामिल कर एक नया प्रखंड गठित किया जाएगा, जिसका नाम कोटालपोखर प्रखंड प्रस्तावित है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरहरवा द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रस्तावित ग्राम सभा 19 जून को अपराह्न 3:00 बजे तक प्रत्येक पंचायत में आयोजित की जाएगी। इसमें मुखिया तथा संबंधित पंचायत सचिवों को विशेष रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। ग्राम सभा में प्रस्ताव को पारित कर अनुमोदन की प्रति जिला कार्यालय को भेजना अनिवार्य किया गया है ताकि समय पर प्रखंड गठन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

जनता की पुरानी मांग हो रही पूरी

कोटालपोखर को प्रखंड बनाने की मांग दशकों से उठती आ रही थी। भौगोलिक दृष्टिकोण से यह क्षेत्र काफी बड़ा है और यहां के ग्रामीणों को अक्सर सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बरहरवा प्रखंड कार्यालय तक लंबा सफर तय करना पड़ता था। ऐसे में नया प्रखंड बनने से स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था सशक्त होगी और ग्रामीणों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
ग्राम सभा के आयोजन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। लोग इसे विकास की नई सुबह के रूप में देख रहे हैं।

बरहेट को अनुमंडल बनाने की दिशा में भी तेजी, हूल दिवस पर हो सकती है बड़ी घोषणा

इधर, बरहेट विधायक सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बरहेट, पतना और बरहरवा प्रखंडों को मिलाकर ‘बरहेट अनुमंडल’ बनाए जाने की प्रक्रिया को भी तेजी दी जा रही है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर उपायुक्त हेमंत सती और अपर समाहर्ता गौतम भगत ने अनुमंडल भवन निर्माण के लिए बीडीओ अंशु कुमार पांडे को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश एक सप्ताह के भीतर हर हाल में जमीन चिन्हित करने का है।

मुख्यमंत्री कर सकते हैं बड़ी घोषणा

सूत्रों के मुताबिक, 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज दौरे पर आ सकते हैं, जहां वे बरहेट अनुमंडल की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। प्रस्ताव के तहत, तीन एकड़ जमीन पर अनुमंडल कार्यालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जो संभवतः बरहेट बाजार या भोगनाडीह क्षेत्र में होगा।
इस नए अनुमंडल के बनने से तीनों प्रखंडों की करीब 3.9 लाख की जनसंख्या को लाभ होगा। प्रशासनिक कार्यों के विकेन्द्रीकरण से सरकारी योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

4
0

2 thoughts on “Sahibganj: कोटालपोखर प्रखंड के गठन की प्रक्रिया शुरू, 19 जून को पंचायतों में होगी विशेष ग्राम सभा”

  1. kaphi acchi kaam me jude hai aaplog uparwale se bas yahi dua hai ki aaplog lagan our mehnat se is news channel ko bahut aage le jayen. our jo patrakarita ki maryada hai usko dhyan rakhte hue sach ko hamesha samne laye…..

    Reply

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर