Sahibganj: साहेबगंज जिला प्रशासन, बाल कल्याण समिति और चिकित्सा विभाग की संयुक्त पहल से एक नवजात अज्ञात बालिका को नया जीवन मिला है। झाड़ियों में पड़ी अवस्था में मिली इस नवजात को 21 मई 2025 को बाल कल्याण समिति एवं जीरवाबाड़ी थाना के प्रयास से तत्काल सदर अस्पताल के एसएनसीयू (SNCU) वार्ड में भर्ती कराया गया था।
बालिका की देखरेख में जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब उसे अस्पताल लाया गया, तब उसका वजन मात्र 1760 ग्राम था। अस्पताल प्रबंधन, विशेष रूप से SNCU इंचार्ज राजेश कुमार यादव, CHO रश्मि प्रिया तिर्की और समस्त SNCU कर्मियों ने बच्ची की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगातार 33 दिनों की समुचित चिकित्सा देखरेख और देखभाल के पश्चात बच्ची पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है और अब उसका वजन बढ़कर 2220 ग्राम हो गया है।
आज बच्ची को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस. सी. हांसदा एवं नोडल पदाधिकारी डॉ. फरोग हसन द्वारा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी को विधिवत रूप से सौंपा गया।
इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक अमन पांडे, SNCU इंचार्ज राजेश कुमार यादव, कर्मचारी आदित्य कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
यह घटना साहेबगंज जिला प्रशासन की संवेदनशीलता, तत्परता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का सजीव उदाहरण है, जिसमें एक नवजात की जान बचाने के लिए सभी विभागों ने मिलकर कार्य किया।

1 thought on “Sahibganj: जिला प्रशासन की तत्परता से नवजात बालिका को मिला नया जीवन, 33 दिन बाद SNCU से हुई डिस्चार्ज”