Barharwa: बरहरवा प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर बंगला को प्लस टू (+2) विद्यालय का दर्जा देने की मांग को लेकर एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पाकुड़ विधानसभा की स्थानीय विधायक निसात आलम से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के निजी आवास पर ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की अपील की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाल ही में राज्यपाल के आदेश अनुसार अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट नामांकन को स्थगित कर दिया गया है, जिससे छात्रों की आगे की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में नए प्लस टू विद्यालयों की स्थापना आवश्यक है।
एनएसयूआई छात्र नेता सोएब अख्तर ने बताया कि
मिर्जापुर, बरारी, कालू और रूपसपुर पंचायतों के छात्रों को इंटर की पढ़ाई के लिए दूरदराज स्थित राधानगर या बरहरवा जाना पड़ता है, जिससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि छात्र-छात्राओं को यातायात से जुड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। खासकर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित रहते हैं, जिसके चलते कई छात्राएं इंटर की पढ़ाई अधूरी छोड़ देती हैं।
एनएसयूआई ने बताया कि यह मांग स्कूल प्रशासन, स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी कई वर्षों से उठाई जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से अनुरोध किया कि इस दिशा में शीघ्र पहल कर राज्य सरकार से मिर्जापुर बंगला विद्यालय को +2 का दर्जा दिलाया जाए। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष थॉमस रॉबर्ट, सदस्य मोहताजुल हक, वसीम अकरम, समीउल्लाह शेख सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और भी पढ़ें: Sahibganj: उपायुक्त हेमंत सती ने किया जनता दरबार का आयोजन, सुनीं लोगों की समस्याएं

1 thought on “Barharwa: उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर बंगला को +2 विद्यालय बनाने की मांग तेज, एनएसयूआई ने विधायक को सौंपा ज्ञापन”