Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार को चाकोसिंघा गांव में हुई, जब जुलूस के दौरान उठाई गई ताजिया अचानक 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थोड़थंभा ओपी क्षेत्र में जब परंपरागत ताजिया का जुलूस निकाला गया, उस दौरान एक विशाल ताजिया को जैसे ही कुछ लोग कंधे पर उठाकर आगे बढ़े, वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गई। इससे तेज करंट फैल गया और ताजिया उठा रहे कई लोग झटके से ज़मीन पर गिर पड़े। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब मुहर्रम के दौरान करंट लगने की घटना सामने आई है। बीते वर्ष जमुआ थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में भी इसी तरह ताजिया जुलूस में करंट लगने से एक युवक की जान चली गई थी और दो घायल हो गए थे। वहीं 2023 में बोकारो जिले के पेटरवार में हाईटेंशन तार से ताजिया टकराने से चार लोगों की जान गई थी।
गाइडलाइन के बावजूद लापरवाही
गौरतलब है कि झारखंड राज्य विद्युत आपूर्ति निगम ने हाल ही में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार धार्मिक जुलूसों में झंडों, ताजियों और झांकियों की ऊंचाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद कई इलाकों में इन नियमों की अनदेखी करते हुए ऊंची ताजिया निकाली जा रही हैं, जो हादसों की बड़ी वजह बन रही है।
प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि प्रशासन और बिजली विभाग ने पहले से ही संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे। अब सवाल उठ रहे हैं कि जब पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, तो पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए?
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रशासन ने जुलूस आयोजकों को भविष्य में सावधानी बरतने की सख्त हिदायत दी है।
और भी पढ़ें: Giridih: उफनती नदी में गिरा ट्रक, रात भर टायर पर बैठकर जान की भीख मांगता रहा ड्राइवर, देखें विडिओ
