Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barharwa सीएचसी में अत्याधुनिक जांच लैब का शुभारंभ, अब आयुष्मान कार्डधारकों को मिलेगी मुफ्त जांच सुविधा

State-of-the-art testing lab launched at Barharwa CHC, now Ayushman card holders will get free testing facility

Barharwa (Sahibganj): रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), बरहड़वा में एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हुई। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर अत्याधुनिक जांच लैब का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि अब सीएचसी में लीवर फंक्शन टेस्ट (LFT), किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT), लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी समेत कई अत्यावश्यक रक्त जांचें आसानी से की जा सकेंगी। यह सुविधा पहले स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं थी, जिससे मरीजों को निजी अस्पतालों के चक्कर में फरक्का, धुलियान, मालदा, बहरमपुर, रामपुरहाट, बर्दवान, भागलपुर या पटना तक का सफर करना पड़ता था।

आयुष्मान कार्डधारकों को मुफ्त सुविधा

सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें ये सभी जांचें निशुल्क मुहैया कराई जाएंगी। वहीं अन्य मरीजों से अस्पताल प्रबंधन समिति द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। बरहड़वा व आसपास के क्षेत्र के गरीब मरीजों को अब इन जांचों के लिए न तो दूर जाना होगा और न ही अधिक खर्च उठाना पड़ेगा। इससे समय की बचत तो होगी ही, साथ ही आर्थिक बोझ भी कम होगा। वहीं बीडीओ सन्नी कुमार दास ने भी लैब की शुरुआत को इलाके के लिए एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को समय पर सटीक जांच सुविधा मिल पाएगी और उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

अब तक की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठ रहे हैं सवाल

हालांकि, जहां एक ओर इस नई पहल की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र की पूर्ववर्ती सेवाओं की स्थिति पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। लंबे समय से बरहड़वा सीएचसी में न तो नियमित जांचें हो पा रही थीं और न ही दवाएं समय पर उपलब्ध थीं। कई बार डॉक्टरों की अनुपस्थिति, जांच उपकरणों की खराबी और स्टाफ की कमी को लेकर मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो सुविधाएं पहले से मौजूद थीं, उनका संचालन ही प्रभावी ढंग से नहीं हो रहा था, ऐसे में नई सुविधाओं का क्रियान्वयन कितना प्रभावी होगा, यह देखने वाली बात होगी।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार, बीपीएम दिनेश कुमार, बीडीएम प्रताप कुमार, मुकेश कुमार, राजीव रंजन समेत कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

और भी पढ़ें: Barharwa: हरिहरा में खुलेआम बालू का अवैध कारोबार, नियम के विरुद्ध कर रहे भंडारण एवं विक्रय

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर