Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Sahibganj: कृषि योजनाओं की प्रगति को लेकर आत्मा के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Sahibganj: A review meeting was held under ATMA regarding the progress of agricultural schemes

Sahibganj: आज आत्मा सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, साहेबगंज प्रमोद एक्का की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM) एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान श्री एक्का ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। इनमें बीज विनिमय एवं वितरण योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, ब्लॉकचेन में किसानों का निबंधन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), मिट्टी नमूना संग्रहण तथा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शामिल रही।

बैठक में उपस्थित सभी BTM एवं ATM को निर्देश दिया गया कि 15 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के अंतर्गत अपने-अपने प्रखंडों में PVTG एवं ST समुदाय के किसानों की पहचान कर उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान KCC, पीएम-किसान, एवं फसल बीमा से संबंधित कार्यों को गति देने तथा ब्लॉकचेन में छूटे हुए किसानों का निबंधन पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए।

साथ ही बीज वितरण की पूर्व तैयारी और बिरसा फसल विस्तार योजना के संकुल चयन में अनुसूचित जनजाति और PVTG किसानों को प्राथमिकता देने का भी स्पष्ट निर्देश दिया गया।

बैठक में आत्मा योजना के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, किसान समृद्धि योजना, SMAE योजना सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि SMAE योजना के तहत ब्लॉक एक्शन प्लान दो दिनों के भीतर तैयार कर समर्पित करें तथा लाभुकों का शीघ्र चयन सुनिश्चित करें।

जिला कृषि पदाधिकारी श्री एक्का ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र किसानों को आत्मा एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले, ताकि वे कृषि क्षेत्र से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें।

बैठक में आगामी हूल दिवस के मद्देनज़र किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत सोलर पंप सेट एवं बीज वितरण हेतु प्रखंड पतना एवं बरहेट के लाभुकों के चयन के निर्देश भी दिये गये।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला कृषि अभियंता राम प्रकाश कुमार, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, उप परियोजना निदेशक आत्मा मंटू कुमार सहित संबंधित प्रखंडों के BTM, ATM एवं कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: उपायुक्त ने किया जिला भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण, कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के निर्देश

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर