Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Seraikela Kharsawan: उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

Saraikela-Kharsawan: Major action by mining department on the instructions of Deputy Commissioner, two tractors loaded with illegal sand seized

Seraikela Kharsawan: जिले में अवैध खनन और बालू के गैरकानूनी परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त रुख अख्तियार कर चुका है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने आज चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकूम रोड पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया।

निरीक्षण के दौरान खनिज नियमों का उल्लंघन करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इन वाहनों के पास कोई वैध कागजात नहीं पाए गए। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतप्ति ने जानकारी दी कि जब्त किए गए वाहनों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बड़ी खबर: सीएम Hemant Soren की हत्या की साजिश? झामुमो ने BJP पर लगाया चौंकाने वाला आरोप !

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम कर रहा है। ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की चेतावनी

प्रशासन ने सभी वाहन चालकों एवं खनिज कारोबारियों को बिना वैध अनुमति खनिजों के परिवहन से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के औचक जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

और भी पढ़ें: Jamshedpur: रांगामाटिया से जोजोगोड़ा तक बनेगी पक्की सड़क, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर