Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Sahibganj: जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Sahibganj: Two-day non-residential training of master trainers started at district level
विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को जागरूक और सशक्त बनाने की पहल

Sahibganj: जिले में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) से जुड़े सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को सिद्धो कान्हू सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. दुर्गा नन्द झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, कुमारी डॉली, संजय कुमार तिवारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में शैक्षणिक जागरूकता, उत्तरदायित्व बोध एवं विद्यालय के प्रति ‘स्वामित्व भावना’ को विकसित करना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विद्यालय विकास योजना, सरकारी निधियों के उचित उपयोग, समुदाय की सहभागिता, छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, विद्यालयी पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जा रही है।

Sahibganj: Two-day non-residential training of master trainers started at district level

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालयों में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समिति सदस्यों को अभिभावकों की भूमिका निभाते हुए सक्रियता दिखानी होगी। विद्यालय की समस्याओं की पहचान कर समाधान की दिशा में ठोस पहल जरूरी है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा विद्यालयों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे सुविधाएं और आर्थिक सहायता मिल रही है। SMC सदस्यों की यह जिम्मेदारी है कि इन संसाधनों का समुचित और पारदर्शी उपयोग हो।

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि लोक भागीदारी और सामुदायिक सशक्तिकरण के माध्यम से विद्यालयों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। साथ ही, सदस्यों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक करना इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालयी प्रणाली में सहभागिता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

और भी पढ़ें: Ranchi: मिसिर गोंदा में पारंपरिक रूप से की गई आषाढ़ी पूजा

0
0

1 thought on “Sahibganj: जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर