Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Sahibganj: कोटालपोखर के प्रखण्ड बनने का रास्ता लगभग साफ, जिला परिषद से पारित हुआ प्रखंड बनाने का प्रस्ताव 

Sahibganj: The way for Kotalpokhar to become a block is almost clear, the proposal to form a block has been passed by the District Council

Sahibganj: कोटालपोखर को नया प्रखंड बनाने का प्रस्ताव गुरुवार को जिला परिषद, साहिबगंज की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हो गया। इससे अलावा बरहरवा में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हुआ। इसके साथ ही श्रीकुंड, दरियापुर, पलाशबोना, बिनोदपुर, आगलोई, मधुवापाड़ा, पथरिया, बड़ासोनाकड़, कोटालपोखर और मयूरकोला पंचायतों की ग्राम सभाओं से भी प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन को भेजा गया है।

The way for Kotalpokhar to become a block is almost clear, the proposal to form a block has been passed by the District Council
बैठक करते जिला परिषद के सदस्य

यह मांग पिछले कई वर्षों से उठती रही है। नया प्रखंड बनने से स्थानीय लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ नजदीक में ही मिल सकेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, पाकुड़ की विधायक निसात आलम, झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा और कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम की भूमिका सराहनीय रही।

स्थानीय स्तर पर प्रखंड प्रमुख सुशीला हासंदा, उपप्रमुख अब्दुल कादिर, जिला परिषद सदस्य प्रकाश टोप्पो, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कु समेत सभी जिला परिषद सदस्य, 10 पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीण इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं।

The way for Kotalpokhar to become a block is almost clear, the proposal to form a block has been passed by the District Council
श्रीकुंड पंचायत भवन में बैठक करते मुखिया, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण

सूत्रों के अनुसार, 30 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज दौरे पर आ सकते हैं। उस दिन कोटालपोखर को प्रखंड और बरहेट को अनुमंडल बनाने की औपचारिक घोषणा की जा सकती है

प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के प्रखंड महामंत्री सह कोटालपोखर पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार साह बताया कि

1983 से कोटाल पोखर को प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर और हमारे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम, के पहल पर और  झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के सहयोग से कोटालपोखर प्रखंड बनने जा रहा है इससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है हमारे प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति की कई लोग अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी सपना अब पूरा होगा यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं इसके अलावे हमारे आसपास के पंचायत के सभी पंचायत समिति सदस्य वहां के मुखिया वार्ड सदस्य भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी सहभागिता कोटालपोखर को प्रखंड बनाने में दिया। 

वहीं बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी कुमार दास ने कहा कि

उप विकास आयुक्त साहिबगंज के प्राप्त पत्र के आलोक में विभिन्न 10 पंचायत में ग्राम सभा आयोजित किया गया इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई बैठक में कोटालपोखर को प्रखंड बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है. 

और भी पढ़ें: Sahibganj: पतना में धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

1
0

1 thought on “Sahibganj: कोटालपोखर के प्रखण्ड बनने का रास्ता लगभग साफ, जिला परिषद से पारित हुआ प्रखंड बनाने का प्रस्ताव ”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर