Sahibganj: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए साहिबगंज जिला युवा मोर्चा की कमान संजय गोस्वामी को सौंपी है। वहीं, मोहम्मद मारूफ को जिला सचिव नियुक्त किया गया है। इस नई नियुक्ति से जिलेभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। यह नियुक्ति झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के आदेश पर की गई है। संजय गोस्वामी संगठन में लंबे समय से सक्रिय भूमिका में रहे हैं और युवाओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। वे विभिन्न जन आंदोलनों में भी सक्रिय सहभागिता निभा चुके हैं।
संगठन की मजबूती का संकल्प
नव नियुक्त अध्यक्ष संजय गोस्वामी ने कहा, “यह केवल एक पद नहीं, मेरे लिए जिम्मेदारी और विश्वास का प्रतीक है। मैं युवाओं की आवाज़ बनकर संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।” वहीं, सचिव पद पर नियुक्त मोहम्मद मारूफ भी पार्टी के एक अनुभवी कार्यकर्ता माने जाते हैं। वे लंबे समय से संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
संगठन में नई ऊर्जा का संचार
संजय और मारूफ की जोड़ी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है। इस अवसर पर झामुमो के प्रबंध सचिव मोहम्मद शाहनवाज़, महेश साह, जितेंद्र यादव, समीम अख्तर, इस्राफिल शेख और पंकज असारी सहित कई नेताओं ने बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन को नया बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Ranchi: शराब घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश गिरफ्तार

2 thoughts on “Sahibganj: संजय गोस्वामी बने झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, सचिव पद की जिम्मेदारी मोहम्मद मारूफ को”
Keep going up bhaiya