Sahibganj: बरहरवा थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार ने की, जबकि इसमें थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी राम शंकर प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मोहर्रम जुलूस से जुड़ी सभी ताजिया समितियों को अनुमतिपत्र में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा। जुलूस निश्चित समय-सारणी और पूर्व निर्धारित मार्ग के अनुसार ही निकाले जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी खास निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की भड़काऊ, सांप्रदायिक या अभद्र टिप्पणी अथवा पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस मार्ग में यदि कहीं जाम या भीड़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो लोग आपसी बल प्रयोग के बजाय प्रशासन की सहायता से स्थिति को सामान्य बनाएंगे। साथ ही, ताजिया निशान या झंडे की ऊंचाई ऐसी रखी जाएगी कि वह बिजली के तारों से सुरक्षित दूरी में रहे, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि मोहर्रम का प्रमुख जुलूस इस वर्ष 7 जुलाई 2025 (सोमवार) को निकाला जाएगा। बरहरवा के दो स्थानों—हाटपाड़ा और हरिजन टोला से ताजिया निकाले जाएंगे।
मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललिता पासवान, अश्वनी आनंद, मनोहर लाल चौहान, धर्मवीर महतो, इकबाल अंसारी, नेहाल अख्तर, मंजूर शेख, दिलीप डोकानिया, अशोक गुप्ता समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
और भी पढ़ें: Sahibganj: 264 नवनियुक्त चौकीदारों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, प्रशासन को मिली नई ताकत

1 thought on “Sahibganj: बरहरवा में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का लिया संकल्प”