Sahibganj: आगामी हूल दिवस समारोह के सफल आयोजन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया समेत कई विभागों के पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि हूल दिवस का आयोजन गरिमापूर्ण और समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए सभी टेंट और पंडाल वाटरप्रूफ हों ताकि कार्यक्रम में कोई बाधा न आए।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा, स्वागत, मंच व्यवस्था, मीडिया कवरेज, एलईडी स्क्रीन, टेलीप्रॉम्प्टर आदि सभी व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उद्घाटन और शिलान्यास से संबंधित सभी योजनाओं की दस्तावेजी प्रक्रिया को समय रहते पूरा करने को कहा गया। भोगनाडीह पार्क की विशेष सफाई और सजावट के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह स्थल शहीद सिदो-कान्हू की भूमि है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप हों।
सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर वीआईपी मूवमेंट, यातायात, इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं, अग्निशमन आदि के लिए विभागवार कार्ययोजना बनाने को कहा गया। जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करने का निर्देश भी दिया गया। पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, लाइटिंग, स्वास्थ्य सुविधा, प्राथमिक उपचार केंद्र, बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले आदि को लेकर संबंधित विभागों को स्पष्ट जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थल का लगातार निरीक्षण करें और कार्यक्रम की पूर्व संध्या तक सभी तैयारियां पूरी कर लें। सभी विभाग समन्वय बनाकर समय-समय पर अद्यतन रिपोर्ट भी समर्पित करें।
और भी पढ़ें: Sahibganj: कोटालपोखर के प्रखण्ड बनने का रास्ता लगभग साफ, जिला परिषद से पारित हुआ प्रखंड बनाने का प्रस्ताव

1 thought on “Sahibganj: हूल दिवस समारोह और मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारी तेज, उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक”