Sahibganj: मुहर्रम 2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हेमंत सती ने की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह सहित जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और फ्लैग मार्च निकाला जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करने और लोगों को सतर्क करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मुहर्रम के दौरान जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी।
बैठक में यह भी कहा गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में समुदाय की भागीदारी जरूरी है। स्थानीय शांति समितियों को सक्रिय भूमिका में लाया जाएगा। मुहर्रम जुलूस के मार्ग की जांच कर किसी भी प्रकार की बाधा को पहले ही दूर करने की बात कही गई। बिजली के तार, सड़कों की मरम्मत और जलजमाव जैसी समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
प्रशासन की ओर से यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहां से पूरे जिले की निगरानी की जाएगी। आम जनता किसी भी समस्या की जानकारी हेल्पलाइन नंबर के जरिए दे सकेगी। बैठक में सभी समुदायों से मिल-जुलकर पर्व मनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, आईटीडीए परियोजना निदेशक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर डीएसपी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी उपस्थित थे।

1 thought on “Sahibganj: मुहर्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित”