Sahibganj: समाहरणालय स्थित जिला भू-अर्जन कार्यालय का उपायुक्त श्री हेमंत सती ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय में संधारित पंजियों की समीक्षा करते हुए भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उपायुक्त ने पंजी संधारण की अद्यतन स्थिति, लंबित मामलों के निष्पादन एवं मुआवजा वितरण की प्रक्रिया की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भू-अर्जन संबंधी सभी कार्य तय समय सीमा में पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं ताकि प्रभावित लाभार्थियों को समय पर न्याय मिल सके।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय की स्वच्छता, दस्तावेजों के रख-रखाव और कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेखों का डिजिटलीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री छुटेश्वर दास सहित कार्यालय के अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का समुचित एवं समयबद्ध निर्वहन करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का निरीक्षण कार्य संस्कृति में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नागरिक हितों की रक्षा की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Barharwa हाई स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह, उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

1 thought on “Sahibganj: उपायुक्त ने किया जिला भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण, कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के निर्देश”