Sahibganj: कोटालपोखर बाजार में पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान 4 जुलाई 2025 तक चलेगा। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण करने वालों को 2 जुलाई तक खुद से जगह खाली करने का निर्देश दिया था। समय सीमा पूरी होने के बाद आज प्रशासन ने कार्रवाई की शुरुआत की।
अभियान के दौरान बरहरवा अंचलाधिकारी रामजी वर्मा, अंचल निरीक्षक उमेश मंडल, अंचल के कर्मचारी, बरहरवा और कोटालपोखर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौजूद रहे। कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। वहीं कारवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पूरा सहयोग दिया। वहीं कुछ रैयतों ने मुआवजा न मिलने को लेकर नाराजगी जाहीर की। वहीं कुछ रैयत जो अभी तक अपना नया आशियाना तैयार नहीं कर सके हैं, उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिरिक्त समयसीमा की मांग की। प्रशासन ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो और यातायात सुचारू बना रहे।
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
बरहरवा अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने बताया कि
कोटालपोखर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर पूर्व में ही झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत सभी संबंधित रैयतों को विधिसम्मत नोटिस दिया गया था। इसके अलावा भी अन्य कई नोटिस देकर खाली कराने को लेकर निर्देशित किया गया था। जिसके पश्चात कुछ रैयतों ने स्वेच्छा से खाली कर दिया था, और जिन लोगों ने खाली नहीं किया था आज जिला प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुरूप अतिक्रमण हटाया जा रहा है। यह अभियान आगे कुछ दिन तक पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटने तक चलाया जाएगा।
और भी पढ़ें: Sahibganj: जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

1 thought on “Sahibganj: कोटालपोखर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू, देखे विडिओ”