Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Sahibganj: 264 नवनियुक्त चौकीदारों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, प्रशासन को मिली नई ताकत

Sahibganj: Appointment letters handed over to 264 newly appointed chowkidars, administration gets new power

Sahibganj: जिले में सोमवार को सिद्धो कान्हू सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में 264 नवनियुक्त चौकीदारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। लंबे समय से लंबित चौकीदार बहाली प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद जिला प्रशासन ने इसे विधिवत रूप से संपन्न किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने सभी नवचयनित चौकीदारों को बधाई देते हुए कहा कि यह बहाली जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि चौकीदार प्रशासन और ग्रामीण जनता के बीच की अहम कड़ी होते हैं, जिनकी भूमिका अब और भी ज़िम्मेदारीपूर्ण हो गई है।

उन्होंने चौकीदारों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी बरतें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, समरसता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारीगण, पुलिस प्रतिनिधि, बहाली प्रक्रिया में शामिल चयन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में चयनित चौकीदार अपने परिजनों के साथ मौजूद रहे। इस नियुक्ति से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खाली पड़े चौकीदार पदों को भरने में मदद मिलेगी, जिससे अपराध नियंत्रण और सूचना तंत्र को भी बल मिलेगा।

और भी पढ़ें: Sahibganj में पेट्रोलिंग दस्ता का शुभारंभ, फ्लैग मार्च से दिखी प्रशासन की मुस्तैदी

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर