Sahebganj: जिला उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
जनता दरबार के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने प्रत्येक फरियादी की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित जांच के बाद समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शिकायतों की निष्पक्षता से जांच कराते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान पेंशन, राशन, भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और राजस्व जैसे मुद्दों से जुड़े कई आवेदन उपायुक्त को सौंपे गए। उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी आवेदनों की भौतिक जांच करें और समाधान कर अपनी रिपोर्ट शीघ्र कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि समस्याओं के समाधान में कोई लापरवाही न हो और हर शिकायतकर्ता को उचित जानकारी दी जाए ताकि प्रशासन पर जनता का विश्वास बना रहे।
ज्ञात हो कि साहेबगंज में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना है।
और भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर गरमाई सियासत, AJSU Party ने झामुमो को घेरा

1 thought on “Sahebganj: उपायुक्त ने किया जनता दरबार का आयोजन, सुनीं लोगों की समस्याएं”