Sahibganj: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर सोमवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, जिला शिक्षा अधीक्षक, नगर प्रशासक, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और योजनाओं की अद्यतन प्रगति, व्यय, निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति और लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि DMFT योजनाओं का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है, इसलिए इन योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोपरि होनी चाहिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीकृत योजनाओं का कार्य शीघ्र शुरू करते हुए समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। जिन परियोजनाओं में अड़चनें हैं, उनकी स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ताकि समय रहते समाधान निकाला जा सके।
इस दौरान जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, संपर्क पथ, स्वच्छता और आजीविका संवर्द्धन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी गई। जनहित को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित कार्यपालक एजेंसियों को सौंपी गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने खनन क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय युवाओं को योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है।
उपायुक्त हेमंत सती ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी योजना में लापरवाही या अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाभुकों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुँचना सुनिश्चित किया जाए और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
और भी पढ़ें: Sahibganj: जिला प्रशासन की तत्परता से नवजात बालिका को मिला नया जीवन, 33 दिन बाद SNCU से हुई डिस्चार्ज

1 thought on “DMFT मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न – उपायुक्त हेमंत सती ने कार्यों में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश”