Barharwa/Sahibganj: बड़हरवा हाई स्कूल के सभागार में मंगलवार को एक गरिमामय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना था।
समारोह का आयोजन समाजसेवी सुमन कुमार के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को गुलदस्ता और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा, “शिक्षा ही समाज की दिशा और दशा तय करती है। ऐसे प्रतिभावान छात्र और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित करना, समाज के लिए प्रेरणादायक पहल है।”
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना रहा।
ये भी पढ़ें: Sahibganj: संजय गोस्वामी बने झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, सचिव पद की जिम्मेदारी मोहम्मद मारूफ को

1 thought on “Barharwa हाई स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह, उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को किया गया सम्मानित”