Sahibganj: जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष दोपहिया बाइक पेट्रोलिंग दस्ते का गठन किया गया है। इस दस्ते की शुरुआत मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर की। इस दौरान एक भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन भी किया गया, जिसमें सोलह अपाची और चार रॉयल एनफील्ड बाइकों पर सवार होकर पुलिस बल ने पूरे शहर में शक्ति प्रदर्शन किया।
फ्लैग मार्च समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर अंजुमन नगर, रसूलपुर, एलसी रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक और सुभाष चौक होते हुए वापस समाहरणालय में समाप्त हुआ। इस दौरान आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क, सजग और जनसुरक्षा को लेकर गंभीर है।
मार्च में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के अलावा उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जाॅन आईन्द, पुलिस उपाधीक्षक, विभिन्न थाना प्रभारियों एवं मोबाइल टाइगर दस्ते के जवानों ने भी बाइक पर सवार होकर हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च बेहद अनुशासित और प्रभावशाली नजर आया।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि यह विशेष पेट्रोलिंग दस्ता जिले के संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इससे न केवल अपराध पर नियंत्रण मिलेगा, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना भी प्रबल होगी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह बाइक दस्ता नियमित गश्त के साथ-साथ विशेष मौकों पर भी तैनात रहेगा। उन्होंने दस्ते की तत्परता और संचालन व्यवस्था पर संतोष जताते हुए इसे जिले के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।
और भी पढ़ें: Jamshedpur: डेढ़ करोड़ की सोना लूट का खुलासा, 18 घंटे में बरामदगी, दो गिरफ्तार

1 thought on “Sahibganj में पेट्रोलिंग दस्ता का शुभारंभ, फ्लैग मार्च से दिखी प्रशासन की मुस्तैदी”