Palamu: मुहर्रम जुलूस को लेकर पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में रविवार शाम दो समुदायों के बीच हुए विवाद और झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जुलूस के रूट को लेकर पहले से चले आ रहे विवाद के बीच जब जुलूस को विवादित रास्ते से निकाला गया, तो मामला उग्र हो गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रांची रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पलामू की एसपी रिश्मा रमेशन, सदर एसडीएम सुलोचना मीना, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पाल्हे गांव में अगले 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत दो या दो से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, लगातार पुलिस गश्ती जारी है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या पुनः टकराव की आशंका को रोका जा सके।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जुलूस के रूट को लेकर शुक्रवार को ही प्रशासन की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बैठक भी कराई गई थी, लेकिन रविवार को फिर से तनाव पैदा हो गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से पाटन थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी कर रहा है।
और भी पढ़ें: ताजिया उठा… और लग गया करंट! Giridih में मातम में बदला मुहर्रम जुलूस, 1 की मौत, 4 घायल
