Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम ने मुस्लिम बस्ती इलाके में छापेमारी कर एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान तैयब अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 8.22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार संवैया ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी किस गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
और भी पढ़ें: Bihar Election: “पिता तुल्य हैं जीतन राम मांझी”, दरार की अटकलों पर बोले चिराग पासवान
