Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Jamshedpur: डेढ़ करोड़ की सोना लूट का खुलासा, 18 घंटे में बरामदगी, दो गिरफ्तार

JAMSHEDPUR: Gold robbery worth 1.5 crores disclosed, recovered in 18 hours and two arrested

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई सनसनीखेज लूट की घटना का पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का लूटा गया सोना बरामद कर लिया गया है और इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। चाकुलिया पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के तालमेल से यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। फिलहाल तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।

घटना चाकुलिया नगर पंचायत निवासी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी के साथ हुई, जो बिरसा चौक के पास ‘प्राप्ति ज्वेलर्स’ नामक दुकान चलाते हैं। सोमवार रात करीब 8:15 बजे जब वे दुकान बंद कर मिस्त्रीपाड़ा स्थित अपने घर लौटे ही थे, तभी तीन बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। हथियारों से लैस अपराधियों ने चाकू और पिस्तौल की नोक पर उनसे जेवरात से भरा बैग लूट लिया, जिसमें लगभग डेढ़ किलो सोने के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद थे।

घटना के बाद अरुण नंदी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक अपराधी पिस्तौल लहराते हुए पश्चिम बंगाल की ओर भाग चुके थे। सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस को अलर्ट किया।

बंगाल के जामबनी थाना की पुलिस की मदद से कुछ ही घंटों में दो अपराधियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज निवासी मोहम्मद रफीक और जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ शामिल हैं। पुलिस इनसे सघन पूछताछ कर रही है, जबकि तीसरे अपराधी की तलाश के लिए दबिश जारी है।

इस कार्रवाई ने न सिर्फ पीड़ित व्यवसायी को राहत दी है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाया है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि बरामद जेवरात शीघ्र ही अरुण नंदी को लौटा दिए जाएंगे।

और पढ़ें: Jamshedpur: बहरागोड़ा में प्रोपलीन गैस रिसाव पर अब पूरी तरह काबू, NH-49 पर यातायात फिर से सामान्य 

1
0

1 thought on “Jamshedpur: डेढ़ करोड़ की सोना लूट का खुलासा, 18 घंटे में बरामदगी, दो गिरफ्तार”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर