Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जोराकाठ गांव में 23 जून की देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक सड़क निर्माण स्थल पर देर रात को हमला कर दिया और वहां खड़े सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हमला पूजा कंस्ट्रक्शन नामक निजी फर्म के निर्माण कैंप पर हुआ, जो उस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ है। हमलावरों ने कैंप को निशाना बनाते हुए दो जेसीबी मशीनें, एक पानी टैंकर, एक जनरेटर और अन्य तीन वाहनों में आग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। फिलहाल मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 2 जून को भी हजारीबाग जिले के केरेदारी क्षेत्र में नक्सलियों ने बीजीआर माइनिंग कंपनी के दो कोयले से लदे ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 1 जून को हुई थी, जिसमें दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे।

1 thought on “Hazaribagh: बरकागांव में निर्माण स्थल पर उपद्रवियों का तांडव, 2 जेसीबी समेत 7 वाहन फूंके”